पेट्रोल और डीज़ल कैसे बनता है|How to make process Petrol and deasel|
आज दुनिया के लगभग हर इंसान के पास चार पहिया और दोपहिया मोटर गाड़ी है ,जिनका इस्तेमाल कर आने जाने में करते हैं ।अगर किसी को कहीं घूमने के लिए जाना है तो ऑफिस जाना है ।स्कूल जाना है हर जगह मोटर वाहनों को उपयोग में लाते हैं।
हमारे रोजमर्रा की जरूरी चीजें जैसे सब्जी फल दूध कपड़े फर्नीचर निर्माण सामग्री और जरूरी सामग्री के आयात निर्यात के लिए मोटर वाहनों का इस्तेमाल करते हैं ,ताकि वस्तुओं को एक जगह से दूसरी जगह लाने में आसानी हो।
लेकिन इन सब कार्यों को पूरा करने के लिए सबसे जरूरी है वाहनों का ईंधन। इंधन के बिना असंभव है। यह सब, क्या आपने कभी सोचा है कि पेट्रोल डीजल बनता कैसे है एक बात आपको बता दूं कि दुनिया में सबसे ज्यादा चलने वाला वाहन डीजल और पेट्रोल से है।
हालांकि बिजली से भी चलने वाला बहुत सारे वाहन आ गए हैं। लेकिन डीजल और पेट्रोल से चलने वाले वाहन जैसे बिजली वाला सफल नहीं है आपके पास भी कोई बाइक और चार वाहन भी होगा, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है ।
पेट्रोल-डीजल आता कहां से और यह बनता कैसे है?
अगर नहीं तो कोई बात नहीं तो दोस्तों इस लेख में हमने आपके सारे दोस्त क्लियर करने वाले हैं। तो सबसे पहले जानते हैं कि पेट्रोल क्या है?
पेट्रोल क्या है
पेट्रोल एक पेट्रोलियम (कच्चे तेल) से प्राप्त किया तरल मिश्रन , जिसका इस्तेमाल अन्तर्दहन इंजन में ईंधन के तौर पर किया जाता है।
आयल रिफाइग प्रोसेसिंग के बाद औसतन 160 लीटर कच्चे तेल से लगभग 72 लीटर पेट्रोल प्राप्त किए जा सकते हैं। इसमें मौजूद दूसरे उत्पाद को अलग के जाने पर निर्भर करती है । पेट्रोल की केमिकल स्थिरता और परफॉर्मेंस बढ़ाने के लिए और और फ्यूल सिस्टम को कुछ सफाई करने के लिए कुछ दूसरे केमिकल को भी डाला जाता है।
डीजल क्या है
डीजल भी एक तरल प्रकार का इंधन है जिसे विशेष रूप से डीजल इंजन में लिए इंधन के रूप में करते हैं। डीजल का सबसे अधिक कॉमन प्रकार पेट्रोलियम जिससे जीवाश्म ईंधन करते हैं। लेकिन इसकी वैकल्पिक इसे पेट्रोलियम से नहीं निकाला गया है तेजी के साथ विकसित और एडॉप्ट किए जा रहे हैं। जैसे कि बायोडीजल और गैस टू लिक्विड इन प्रकारों को अलग रखने के लिए सर्कल में पेट्रोलियम से प्राप्त की गई डीजल को पेट्रोडीजल के नाम से जाना जाता है। या पेट्रोल की कीमत से डीजल सस्ता होता है।
पेट्रोल और डीज़ल बनता कैसे है
पेट्रोल
जब वाष्प 40°C से 205 डिग्री सेल्सियस के बीच condense होते हैं तब पेट्रोल या Gasoline निकलता है.
डीजल
जब वाष्प 250 डिग्री सेल्सियस से 370 डिग्री सेल्सियस के बीच condense होते हैं तब डीजल निकलता है.
भारत मे पेट्रोल आते कहाँ से हैं
भारत मे कच्चा तेल चार देशों से आते हैं :---- इराक USA,नाइजीरिया और सऊदी अरब से आता है।इस कच्चे तेल को भारत मे आने के बाद रेफिनेनिग किया जाता है और पेट्रोल बनाया जाता है।
दुनिया मे तेल उत्पादक देश
1.अमेरिका
2.सऊदी अरब
3.रूस
4.कनाडा
5.इराक
6.ईरान
7.चीन
8.कुवैत
9.ब्राज़ील
10.संयुक्त अरब अमीरात
--------------
Thank u dosto
मुझे उम्मीद है कि यह पोस्ट पसंद आई होगी की डीज़ल क्या है? औऱ पेट्रोल और डीज़ल बनता कैसे हैं
कृपया अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। दोस्तों मैंने इस वीडियो में पेट्रोल डीजल के बारे में बताएं तथा यह बनता कैसे हैं और आता कौन-कौन देश से हैं।
---SB----
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें