इस दिन जारी होगा झारखंड 12th आर्ट्स और कमर्स का रिजल्ट

चित्र
 Written By Santosh Rana  JAC 12th Arts Results #JAC12thArtsresults #JACArtscommerceResult2023 JAC Board Arts Commerce Result 2023:जैक बोर्ड ने मैट्रिक एवं इंटर साइंस का रिजल्ट जारी करने के बाद कॉमर्स एवं आर्ट्स का रिजल्ट जारी करने की तैयारी में लग गया था जैसा कि जैक बोर्ड ने बताया था कि मैट्रिक एवं इंटर साइंस के रिजल्ट जारी होने के 1 सप्ताह बाद आर्ट्स एवं कॉमर्स का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा तो फाइनली जैक बोर्ड के तरफ से सारी तैयारी भी पूरी कर ली गई है एवं रिजल्ट अब कभी भी जारी किया जा सकता है. जैक बोर्ड के अर्थ में तकरीबन 2.12 परीक्षार्थी शामिल हुए थे वही कॉमर्स में तकरीबन 38000 परीक्षार्थी शामिल हुए थे इन विद्यार्थियों का रिजल्ट का इंतजार बहुत ही जल्दी खत्म होने वाला है क्योंकि जैक बोर्ड के तरफ से कक्षा 12वीं आर्ट्स एवं कॉमर्स का रिजल्ट 30 मई को ही जारी कर दिया जाएगा. जैक बोर्ड रिजल्ट की सारी प्रक्रिया सोमवार यानी कि 29 मई को तक पूरी कर ली जाएगी एवं रिजल्ट 30 मई को जारी कर दिया जाएगा वहीं अगर इसमें 1 दिन की देरी हुई तो रिजल्ट 31 मई को जारी किया जाएगा और यह रिजल्ट दोपहर के 2:...

एल्युमीनियम का गेट कैसे बनता है (How to make Aluminium bathroom gate in hindi)

एल्युमीनियम गेट कैसे बनाया जाता है|Aluminium Gate kese bnta hai 
 




A/L DOOR


स्वागत है आप सबों का हमारी वेबसाइट SB creation में जैसे जैसे जमाना बदल रहा है वैसे वैसे lifestyle भी बदलते जा रहा है ।आज फिर हम एक नई टॉपिक लेकर आया हूँ कि एलुमिनियम का दरवाजा कैसे बनाया जाता हैं?एल्युमीनियम क्या है?(What is aluminium) के लोग लकडी का दरवाजा बनाया करता था ।आजकल भाग दौड़ जिंदगी में कठिन काम नही करने के लिए चाहता है।इसलिए एल्युमीनियम का ही बड़ी आसानी से करवा लेते हैं।लकड़ी के अपेकक्षा एलुमिनियम का गेट में कीमत(Rate)कम पड़ता है।तो दोस्तो इस आर्टिकल में एल्युमीनियम का दरवाजा कैसे बनाया जाता है।How to made aluminium door in hindi एल्युमीनियम से बनने वाले संबंधित सारी जानकारी देने वाले हैं।



एल्युमीनियम क्या है?What is aluminium in hindi

 अलुमिनियम एक रासायनिक तत्व है जो धातुरूप में पाया जाता है। यह भूपर्पटी में सबसे अधिक मात्रा में पाई जाने वाली धातु है। एलुमिनियम का एक प्रमुख अयस्क है - बॉक्साईट। यह मुख्य रूप से अलुमिनियम ऑक्साईड, आयरन आक्साईड तथा कुछ अन्य अशुद्धियों से मिलकर बना होता है।


एल्युमीनियम दरवाजा बनाने के उपकरण

1.एल्युमीनियम कट्टर मशीन 

यह एक प्रकार का इलेक्ट्रिक मशीन होता है,जिसके माध्यम से एल्युमीनियम को  काटने के किया जाता है।इस cutter से आप एल्युमीनियम को जैसा चाहो वैसा काट सकते हो।


2.हथौड़ी

हथौड़ी का नाम तो बचपन से सुनते आ रहे होंगे।इसका उपयोग किसी चीज को ठोकने के लिए करते हैं।जैसे कील को ठोकते है दीवाल पर ,इसी हथौड़ी के माध्यम एलुमिनियम को भी ठोकने में काम आता है।

3.पेचकस
एल्युमीनियम का गेट बनने के लिए पेशकश की भी जरूरत पड़ती है ,इसके माध्यम से screw ko बड़ी आसानी से कसने के काम करते हैं।

4.मेजर टेप (Measure Tap)
मेजर टेप का इस्तेमाल किसी चीज को मापने के काम लाया जाता है।एल्युमीनियम गेट को नापने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है जैसे feet या centimetre में।

5.स्क्रू(screw)
 एलुमिनियम का दरवाजा या स्लाइडिंग खिड़की बनने के लिए स्क्रू की भी जरूरत पड़ती है।

6.ड्रिल मशीन
एल्युमीनियम को छेद करने के लिए ड्रिल की आवश्कता होती है।छेद करने के बाद ड्रिल मशीन के सहारा screw का फ्रेम में कसा जाता है।

 एल्युमिनियम बाथरूम का दरवाजा

एल्युमीनियम के दरवाजे अब बाथरूम के लिए व्यापक रूप से उपयोग किए जा रहे हैं क्योंकि वे काफी सुविधाजनक हैं – पानी के खराब होने की कोई संभावना नहीं है। हलके होते हैं फिर भी पढ़ते हैं। इसलिए इन्हें ऑपरेट करना भी आसान होता है। एल्युमीनियम बाथरूम के दरवाजे सभी बहुत कम रखरखाव में हैं।



  एल्युमीनियम दरवाजा बनाने का टिप्स


  आइये उदाहरण के लिए एक अलुमिनियम का मोटा दरवाजा (2.5इंच गेज वाला )बनाते हैं मान लीजिए कि आपका गेट का नाप है (78 height and 32.4 breath) है।

• सबसे पहले अलुमिनियम को एल्युमीनियम कटटर के सहायता से 78 इंच में पल्ला को (78-1.4) 76.4 height को काट लेना है।
• उसके बाद ब्रेथ को 32.4 में 6.4 को घटा देना है । 4 ब्रेथ A section  को काटना है  ।जिससे बीच मे 2 डाला जाएगा और नीचे 1 ओर ऊपर 1.

•  पल्ला काटने के बाद चौखट को मशीन के कट्टर के 0°करके चौखट को काट लेना है।
•उसके बाद SCREW के सहारे कस दे ।
•कसने के बाद  ACP  (ALUMINIUM COMPOSITE PANNEL) को fram में डाल दे और फिर फ्रेम में screw से कस दे आपका पल्ला तैयार हो जाएगा फिर हिंग्स उसमे लगा देना होगा साथ ही हेंडल ओर छितकनी भी लगा देने होंगे।इसके बाद आपका दरवाजा बनकर तैयार हो जाएगा।


  एल्यूमिनियम दरवाजा कीमत

जैसा कि पहले ही उल्लेख किया गया है, एल्यूमीनियम के दरवाजे अत्यधिक किफायती हैं। भारत में, एल्युमीनियम डोर की कीमत प्रति वर्ग फुट 150 रुपये से 1,000 रुपये के बीच कहीं भी हो सकती है, जो इस्तेमाल की गई सामग्री की गुणवत्ता और मोटाई पर निर्भर करती है। आपूर्तिकर्ताओं की एक विस्तृत श्रृंखला है जो उपरोक्त मूल्य सीमा में विभिन्न प्रकार के एल्यूमीनियम दरवाजे बनाते और बेचते हैं। एल्युमीनियम डोर की कीमत भी प्रति पीस के आधार पर तय होती है। यहाँ भी, यह एक विस्तृत मूल्य सीमा है। एल्यूमीनियम के दरवाजे के एक टुकड़े की कीमत आपको 2,000 रुपये से 20,000 रुपये या उससे अधिक तक हो सकती है।



  एल्युमीनियम दरवाजा का सैंपल फ़ोटो

         Aluminum door rate 250/Feet
     aluminum bathroom door 200/Feet

Rate  3500-4000

           Aluminium kichen door 240/Feet
 


Aluminium bathroom gate rate 4500

Aluminium  door under 2700-3000
Aluminium door under 2500-2900

Aluminium door under 2500-3000




 दोस्तों इस आर्टिकल में हमने एलुमिनियम का दरवाजा कैसे बनता है?Aluminium ka door kese bnta hai in hindi  ,इसको बनाने का उपकरण क्या है? तथा एल्युमीनियम क्या है? बताने का प्रयाश किये हैं । यह article कैसी लगी कमेंट में जरूर बताएं ।

                Thanks 

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इस दिन जारी होगा झारखंड 12th आर्ट्स और कमर्स का रिजल्ट