इस दिन जारी होगा झारखंड 12th आर्ट्स और कमर्स का रिजल्ट

चित्र
 Written By Santosh Rana  JAC 12th Arts Results #JAC12thArtsresults #JACArtscommerceResult2023 JAC Board Arts Commerce Result 2023:जैक बोर्ड ने मैट्रिक एवं इंटर साइंस का रिजल्ट जारी करने के बाद कॉमर्स एवं आर्ट्स का रिजल्ट जारी करने की तैयारी में लग गया था जैसा कि जैक बोर्ड ने बताया था कि मैट्रिक एवं इंटर साइंस के रिजल्ट जारी होने के 1 सप्ताह बाद आर्ट्स एवं कॉमर्स का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा तो फाइनली जैक बोर्ड के तरफ से सारी तैयारी भी पूरी कर ली गई है एवं रिजल्ट अब कभी भी जारी किया जा सकता है. जैक बोर्ड के अर्थ में तकरीबन 2.12 परीक्षार्थी शामिल हुए थे वही कॉमर्स में तकरीबन 38000 परीक्षार्थी शामिल हुए थे इन विद्यार्थियों का रिजल्ट का इंतजार बहुत ही जल्दी खत्म होने वाला है क्योंकि जैक बोर्ड के तरफ से कक्षा 12वीं आर्ट्स एवं कॉमर्स का रिजल्ट 30 मई को ही जारी कर दिया जाएगा. जैक बोर्ड रिजल्ट की सारी प्रक्रिया सोमवार यानी कि 29 मई को तक पूरी कर ली जाएगी एवं रिजल्ट 30 मई को जारी कर दिया जाएगा वहीं अगर इसमें 1 दिन की देरी हुई तो रिजल्ट 31 मई को जारी किया जाएगा और यह रिजल्ट दोपहर के 2:...

सिम कार्ड क्या है? पूरी जानकरी |What is SIM in hindi

 10th August 2022       By Santosh Rana

सिम कार्ड क्या है?और सिम कार्ड कैसे काम करता है| What is SIM Card in Hindi 

 दोस्तों आजकल के जमाने मे कौन नही जानता है मोबाइल चलाना, छोटे से लेकर बुजुर्गों तक हर कोई मोबाइल उपयोग करना जनता है ।आज से 20 से 25 साल पहले हमारे मोबाइल में सिर्फ़ call ही होती थी परंतु अब आजकल हर स्मार्ट फ़ोन में कॉल के साथ साथ internet चलाने की सुबिधा भी दी गयी है।जो कि डिजिटल कंप्यूटर का एक हिस्सा है।क्या आपने कभी सोचा है कि किसी दूसरे व्यक्ति से बात करनी हो या फिर इंटरनेट चलना हो तो सबसे पहले जरूरत होती है एक सिम कार्ड (SIM Card) की आखिर सिम कार्ड क्या है और सिम कार्ड कैसे काम करता है?
क्या आप जानते है कि सिम कार्ड के अंदर जो कि छोटी सी चीज लगा हुआ है वह काम कैसे करता है।तो दोस्तो आज हम बताने वाले हैं कि सिम कार्ड क्या है और सिम कार्ड काम कैसे  काम करते हैं|साथ मे जानेगे eSIM क्या है?


             सिम कार्ड क्या है
सिम कार्ड एक छोटा सा इलेक्ट्रॉनिक चिप होता है और इसे मोबाइल फ़ोन में डालने के बाद यह मोबाइल सिस्टम के साथ कनेक्ट हो जाता है।और यह मोबाइल से अपने कंपनी द्वारा स्थापित नजदीकी के कोई GSM नेटवर्क को सर्च करता है। अगर सर्च में उसे कोई GSM नेटवर्क मिल जाता है तो वे उसे कनैक्ट हो जाता है।

SIM कार्ड की फुल फॉर्म हिंदी में। SIM Card full form in Hindi

ग्राहक पहचान मॉड्यूल  (Subscriber Identity Module) 


सिम कार्ड कितने प्रकार की होती है?How many types of SIM Cards are there?
 
सिम प्लास्टिक के एक कार्ड में लगी हुई एक चिप होती है जिनकी साइज समय के साथ कम होता गया है।आजकल अधिकतर माइक्रो और नैनो सिम कार्ड का इसतेमाल किया जाता है।

 • Full SIM
सबसे पहली बार सिम जर्मनी में साल 1991 में बनाया गया था,जिनकी साइज एक क्रेडिट कार्ड के बराबर था।

Mini SIM
टेक्नोलॉजी के विकास के साथ सिम के साइज में काफी सुधार हुआ है।और अब मिनी सिम कार्ड का इस्तेमाल होने लगा है।जिसका इस्तेमाल कीपैड वाले फोम में किया जाता है।

Micro SIM
माइक्रो सिम को चारों तरफ से थोड़ा ट्रिम करके मिनी सिम का साइज बनाया गया है,इसका यूज कुछ सुरवाती स्मार्टफोन में किया गया था और आज भी इनका इसतेमाल किया जाता है।

Nano SIM
अब जो भी अपने स्मार्टफोन में चिप साइज का SIM इस्तेमाल करते हैं उसे नैनो सिम कहते हैं।


सर्विस के आधार पर सिम कार्ड कौन कौन हैं? What is the SIM Card depending on the service?
 
टेलीकॉम कंपनिया दो प्रकार के सिम कार्ड उपलब्ध कराती है,प्रीपेड सिम कार्ड का इस्तेमाल सबसे अधिक किया जाता है।
1. प्रीपेड सिम कार्ड (Prepaid SIM Card)

प्रीपेड सिम कार्ड में सर्विस को यूज़ करने से पहले आपको पैसे देने होते हैं।प्रीपेड सिम कार्ड का इस्तेमाल सबसे अधिक होता है ।

2.पोस्टपैड सिम कार्ड (Postpaid SIM Card )

Postpaid sim card के लिए सबसे पहले आपको एक प्लान लेना होता है।उसके बाद आप उसकी सर्विसेज को इस्तेमाल कर सकते हैं,बिल आपको महीने के अंत मे कम्पनी को pay करना पड़ता है।इस तरह का सिम bussiness house में उपयोग किया जाता है।


SIM Card कैसे काम करता है?(How SIM Card Works in Hindi)



सिम में एक integrated circuit होता है जो international Mobile Subscriber identity
या IMSI और Keys को स्टोर करके रखता है,जिसके जरिये communication system subscriber और इसे प्रमाणित करता है।

सिम कार्ड में Store data में unique serial number जिसे ICCID कहा जाता है।Security Authentetic information, Network के बारे में temporary information ,एक personal identification Number (PIN) और एक personal unblocking Code या unblocking Code के लिए PUK शामिल होते हैं।sim कार्ड की internal memory में personal और fanancial information और GSM/CDMA की स्टोर होती है।आधुनिक सिम cards उन application data को भी store करता है।जो सिम application tool kit का इस्तेमाल करके server या handset के साथ communicate करते हैं।





     What is eSIM( ई-सिम क्या है )

 ई-सिम मोबाइल फ़ोन में लगने वाला वर्चुअल सिम होता है।यह सिम कार्ड की तरह नही होता है।यदि आप eSIM लेते हैं तो आपको अपने मोबाइल में किसी तरह का सिम नही डालना होगा।यह टेलिकॉम कंपनी के द्वारा ओवर-द-एयर एक्टिवेट किया जाता है।लेकिन इसमें आपको सिम कार्ड की तरह सेम फ़ीचर्स मिलते हैं।


  eSIM के फायदे (Benefits of eSIM)

ई-सिम में ऑपरेटर बदलने की जरूरत नही पड़ती है।साथ ही फ़ोन के ओवरहीट होने या फिर पानी से भीगने पर सिम कार्ड के विपरीत ई-सिम पर किसी प्रकार का कोई प्रभाव नही पड़ता है।कई उपयोगकर्ता एक समय के बाद उनके सिम कार्ड के सही ढंग से काम न करने पर शिकायत करते हैं,लेकीन eSIM के साथ ऐसा नही है।यह वर्चुअल सिम होता है,इसलिए खराब होने के गुंजाइश खत्म हो जाती है ।


Conclusion
    दोस्तो इस आर्टिकल हमने बात की है कि  सिम क्या है ?What is SIM In hindi  और यह काम कैसे करता है ।तो दोस्तो यह आर्टिकल कैसी लगी कमेंट में जरूर बताएं ।







टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एल्युमीनियम का गेट कैसे बनता है (How to make Aluminium bathroom gate in hindi)

इस दिन जारी होगा झारखंड 12th आर्ट्स और कमर्स का रिजल्ट